बिहार में कोरोना का कहर जारी है। आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में अबतक कोविड- 19 के नए 144 मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2345 हो चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 323 नए मरीज मिले हैं। कल 2721 सैम्पल्स की जांच की गई थी जिसमें 212 मरीज पॉजिटिव मिले। अबतक 629 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं तो वहीं अबतक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 61,220 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, 1414 सैंपल्स की जांच सैंपल्स की जांच जारी है। बता दें कि शनिवार को कुल 179 नए मरीज मिले थे और इस तरह बीते 24 घंटे के भीतर को 323 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जिसमें प्रवासी मजदूरों की संख्या ज्यादा है।