द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में गुरुवार को फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने ताजा जानकारी के अनुसार यह बताया है कि 2082 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे राज्य में कुल आंकड़ा अब 48,001 हो गया है. कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आज के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
28 जुलाई की बात करें तो राज्य में 637 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं. इस दिन 126 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं पश्चिमी चंपारण में 70 नए मामले सामने आए है. 29 जुलाई को जांच में 1445 संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है. जिसमें राजधानी पटना में 285, पूर्वी चंपारण में 136 नए मामलों की पुष्टि हुई है. दोनों को जोड़ दें तो राजधानी पटना में एक साथ 410 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई को बिहार में कोरोना के 2328 मामले मिले थे. जिसमें अररिया चार, अरवल 10, औरंगाबाद 12, बांका 15, बेगूसराय 69, भागलपुर 67, भोजपुर 72 , बक्सर सात, दरभंगा 12, ईस्ट चंपारण 136, गया 59, गोपालगंज 21, जमुई 33, जहानाबाद 17, कैमूर 11, कटिहार 10, खगड़िया 12, किशनगंज 22, लखीसराय नौ , मधेपुरा 15, मधुबनी छह, मुंगेर 12, मुजफ्फरपुर 14, नालंदा 81, नवादा 45, पटना 285, पूर्णिया 14, रोहतास 76, समस्तीपुर 31, सारण 76, शेखपुरा 17, शिवहर 11, सीतामढ़ी एक, सीवान 38, सुपौल 57, वैशाली 51 और वेस्ट चंपारण 17 मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई को बिहार में कोरोना के 2328 मामले मिले थे. जिसमें अररिया 25, अरवल नौ, औरंगाबाद 17, बांका आठ, बेगूसराय तीन, भागलपुर 29, भोजपुर चार, बक्सर 45, दरभंगा छह, ईस्ट चंपारण चार, गया सात, गोपालगंज आठ, जमुई 17, कैमूर 35, कटिहार 22, खगड़िया 32, किशनगंज सात, लखीसराय चार , मधेपुरा चार, मधुबनी एक, मुजफ्फरपुर सात, नालंदा 56, नवादा एक, पटना 126, पूर्णिया दो, रोहतास 29, सहरसा 25, समस्तीपुर एक, सारण तीन, शेखपुरा एक, शिवहर छह, सीतामढ़ी एक, सीवान दो, वैशाली 20 और वेस्ट चंपारण 70 मरीज मिले हैं.