BIHAR: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं। आए दिन लोग कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं। बिहार के पटना में कोरोना संक्रमण में कभी कमी तो कभी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. लेकिन, अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. कोरोना के 289 नये संक्रमित मिले हैं.इसी के साथ ही सक्रिय केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। सक्रिय केस की संख्या 2305 हो गई हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 305 लोग ठीक हुए हैं। पटना जिले में सबसे अधिक संक्रमित102 पाये गए हैं। एक ओर जहां राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 98.267% है. वहीं दूसरी ओर देश में 24 घंटे में काेरोना के 20,279 नये मामले सामने आए हैं। जिससे देश में संक्रमण के कुल 4,38,88,755 मामलों हो गयी है.
बता दे ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल 0.35% मामले है, जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45% दर्ज की गई हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है.
पटना जिले में कोरोना के 102 नये संक्रमित मिले
पटना जिले में रविवार को 102 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1160 पहुंच गयी है. पटना में कोरोना संक्रमण में आए दिन बढ़ोत्तरी होने से स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव का इंतजाम करने के साथ ही मास्क पहनने और बारिश में भींगने से बचने की सलाह दी गयी है ताकि वह संक्रमण से बच सके।
-पटना से मिताली की रिपोर्ट