पलामू : झारखंड के पलामू में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी. बिना मास्क लगाए लोग जमकर धक्का-मुक्की की. होटल के हॉल में अव्यवस्था थी. प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने. अभिनेत्री के साथ पहुंची युवतियों के साथ धक्का-मुक्की हुई. उर्मिला मातोंडकर शहर के जेलहाता स्थित निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची थी.
सदर एसडीओ राजेश शाह के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन पालन कराने का जिम्मा था. मगर फिर भी होटल के हॉल बरामदा सभी जगह गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आए. तस्वीरों में भी देख सकते हैं. कई लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. कई धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं. इस मामले में जब ड्यूटी पर मौजूद सदर एसडीओ से राजेश शाह से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो टालते हुए नजर आए. हालांकि जिले के उपायुक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त शशि रंजन ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.
गौरी रानी की रिपोर्ट