बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर 1412 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग के ऑफिशिययल ट्विटर पेज पर एक साथ दो दिनों की कोरोना जांच रिपोर्ट अपलोड की गई है। इसके आधार पर रविवार को 638 तो शनिवार को 774 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह रविवार के एक साथ 1412 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बिहार में कोरोना के कुल मामले 26379 हो गए हैं। जहां तक मौत की बात है, अब तक 208 कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 16597 कोरोना विजेता ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 9602 हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बात करें तो राज्य में इसकी दर घटकर 62.91 फीसद पर आ गई है।विदित हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार विस्फोटक हो गई है। रविवार को अभी तक साथ मरीजों की कुल संख्या 25136 हो गई है। बीते आठ जुलाई को जहां 13274 मरीज थे, वहीं 10 दिनोे बाद अब मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं।