रांची : राज्य में धीरे-धीरे कोरोना की संख्या में वृद्धि हो रही है. झारखंड के कोडरमा में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार हो गई है. वहीं, झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है.
राज्य में शनिवार को मिले 20 नए पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा से 11, सिमडेगा में 4, पूर्वी सिंहभूम में 3 और रांची में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं.
कोडरमा में 39 साल के युवक ने तोड़ा दम
राज्य के कोडरमा में शुक्रवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी. वह मुंबई से बीमार होकर आया था. सांस लेने में दिक्कत, खांसी और कोरोना के लक्षण के बाद उसे कोडरमा कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था. शनिवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.