बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. रविवार शाम ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 98 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5070 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 98 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5070 हो गया है. सुबह जारी लिस्ट में 141 कोरोना के मरीज मिले थे.
