बिहार में 2986 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई जबकि 13 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में बढ़कर 50 हजार 987 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी। जबकि पिछले 24 घंटे में 1977 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और इस बीच रिकार्ड कुल 22,742 सैम्पलों की जांच की गई।
पटना सहित चार जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित चार जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पटना में सबसे अधिक 535 संक्रमित की पहचान की गई। विभाग के अनुसार गया में 126, मधुबनी में 122 व रोहतास में 156 नए संक्रमित मरीज मिले।
दूसरी ओर, विभाग के अनुसार बिहार में 2986 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में अररिया में 67, अरवल में 37, औरंगाबाद में 57, बाँका में 47, बेगूसराय में 71, भागलपुर में 63, भोजपुर में 82, बक्सर में 80, दरभंगा में 57, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 126, गोपालगंज में 58, जमुई में 50, जहानाबाद में 34, कैमूर में 30, कटिहार में 59, खगड़िया में 58, किशनगंज में 61, लखीसराय में 28, मधेपुरा में 45, मधुबनी में 122, मुंगेर में 36, मुजफ्फरपुर में 125, नालंदा में 146, नवादा में 43, पटना में 535, पूर्णिया में 73, रोहतास में 156, सहरसा में 54, समस्तीपुर में 49, सारण में 85, शेखपुरा में 34, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 42, सीवान में 64, सुपौल में 80, वैशाली में 123 और पश्चिमी चंपारण में 59 नए संक्रमितों की पहचान की गई।