बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो दिनों में कुल 1412 मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कोराना से 179 लोगों की मौत हो चुकी है. विगत 24 घंटे में कुल 10276 सैम्पलों की जांच हुई है. अबतक कुल 16597 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में 9602 मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 62.91 है.स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ कौशल किशोर कोरोना जांच के बाद संक्रमित पाए गए। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की और बताया कि संक्रमित होने के तत्काल बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए।