द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. आज यानी बुधवार को एक साथ 88 मरीज मिले हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी. जिसके बाद आंकड़ा 10,076 हो गया है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 88 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10076 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना, कटिहार, मधेपुरा, बांका, गया, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, लखीसराय और पूर्वी चंपारण से मिले हैं. औरंगाबाद दो, बांका दो, भागलपुर तीन, भोजपुर एक, दरभंगा चार, पूर्वी चंपारण दो, गया तीन, गोपालगंज एक, जमुई चार, कैमूर पांच, कटिहार आठ, किशनगंज दो, लखीसराय एक, मधेपुरा तीन, मधुबनी 11, मुंगेर एक, नवादा दो, पटना 12, रोहतास एक, सहरसा तीन, सारण-एक, शेखपुरा दो, शिवहर एक, सीतामढ़ी दो, सुपौल एक, मधेपुरा एक और पश्चिम चंपारण में नौ मरीज मिले हैं.