द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. देश में अभी तक कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1965 मामले सामने आए हैं. केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने की व्यवस्था में जुट गए हैं. वहीं देश में लॉकडाउन हुए एक हफ्ता हो चुका है, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश की स्थिति पर विचार विमर्श करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर हालात की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्यों की तरफ से किए जा रहे उपायों पर चर्चा करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों तक मदद पहुंचाए जाने का मामला उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बताएंगे कि बिहार सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए कौन-कौन से उपाय किए हैं लेकिन जिस तरह दिल्ली से बिहारियों का पलायन देखा गया कुछ मामले को लेकर भी नीतीश कुमार अपनी चिंता जता सकते हैं.

देश में कुल कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक होने जा रही है. इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के 2 दिन पहले 20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. जिसमें उन्होंने कोरोना से दुनिया भर में फैले खतरे के प्रति मुख्यमंत्रियों को आगाह किया था और देश को एकजुट होकर इसका सामना करने की जरूरत बताई थी. जिसके बाद 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. जिसके साथ पूरे देश में कई राज्यों में प्रवासी मजदूरों से लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आई.

कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में राजनीतिक नेतृत्व की एकजुटता ज्यादा जरूरी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री की गुरूवार को होने वाली मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक अहम मानी जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सभी मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार के साथ एकजुटता दिखाते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की कोशिश जुटे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सभी मुख्यमंत्री पिछले एक हफ्ते के लॉकडाउन के अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्यों के सामने आ रही दिक्कतों को भी प्रधानमंत्री के साथ साझा करेंगे.