द एचडी न्यूज डेस्क : आईजीआईएमएस में गुरुवार को एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमें दो पटना के हैं. इनमें एक मीठापुर एक फाइनेंस कॉलोनी का निवासी है. दोनों इलाकों में पहली बार कोरोना के मरीज मिले हैं. संस्थान से लगातार कोरोना पीड़ितों के मिलने और यहां के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईजीआईएमएस प्रशासन सभी वार्डों को खाली कराने का निर्णय लिया है. वहां के मरीज हटाए जाएंगे. इसके बाद पूरे परिसर की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम होगा.
गुरुवार को इस अस्पताल में पाए गए पटना के दो पॉजिटिव में एक आईजीआईएमएस के रेडियोलॉजी विभाग का कर्मी है जबकि दूसरा अन्य विभाग का अधिकारी है. जो कैंसर का भी मरीज है. कर्मी मीठापुर के न्यू पुरंदरपुर में रहता है. वह आईजीएमएस के गेस्ट्रो विभाग में भर्ती छपरा के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से हुआ. इससे पहले उस मरीज के संक्रमर्ण से एक नर्स और एक सफाई कर्मी भी संक्रमित हो चुकी है. दूसरा मरीज पटना के वार्ड संख्या दो की फाइनेंस कॉलोनी का निवासी है.
अस्पताल में भर्ती दो अन्य पॉजिटिव में एक वैशाली और दूसरा छपरा का निवासी है. इनमें से एक महिला है. दोनों कैंसर के मरीज है .अस्पताल अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि मरीजों को हटाने की कार्रवाई शुक्रवार से शुरू होगी. शनिवार से अस्पताल की धुलाई और सैनिटाइजेशन का काम होगा. ऐसे कार्य के लिए अस्पताल को रविवार तक बंद करना पड़ेगा. कहा कि भर्ती मरीजों को उनके घर भेजा जाएगा. जो मरीज अति गंभीर होंगे अथवा वेंटिलेटर पर होंगे उनको आईसीयू में रखा जाएगा.
आईजीआईएमएस में अब तक 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए. अधीक्षक ने बताया कि आइसोलेशन से जुड़े सभी डॉक्टर सफाई कर्मी आदि की भी जांच कराई जाएगी. लोगों को चिन्हित करने का काम शुक्रवार से शुरू हो गई है अब पटना में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट