द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज पहला अपडेट में छह मरीज की मिलने की खबर आ रही है. ये छह मरीजों में सहरसा तीन, सुपौल एक, खगड़िया एक और बेगूसराय से एक मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1137 हो गई है जबकि आठ मरीज की कोरोना से अबतक मौत हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.