झारखंड में सोमवार को जमशेदपुर, हजारीबाग,धनबाद और चाईबासा से एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 228 हो गये हैं. हजारीबाग जिले से मिला मरीज कटकमसांडी प्रखंड के शंकरपुर गांव का निवासी है. मुंबई से लौटा युवक है. वहां पावभाजी बेचता था. वह वर्तमान में बड़कागांव के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
झारखंड में नहीं मिली थी लॉकडाउन-3 की छूट, इस बार भी लग सकता है समय
लॉकडाउन-4 में केंद्र की ओर से दी गई छूट पर रविवार को राज्य में कोई फैसला ही नहीं हुआ। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झारखंड में अभी यथास्थिति बनी रहेगी। केंद्र की ओर से 1 मई को लॉकडाउन-3 की शुरुआत के साथ दी गई छूट भी झारखंड में लागू नहीं की गई थी। उस समय सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया था कि घर लौट रहे श्रमिकों की वजह से अभी छूट नहीं दी जा सकती। अब राज्य में लौटे श्रमिकों की वजह से पिछले 1 हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी उछाल आया है। ऐसे में केंद्र की ओर से दी गई छूट की समीक्षा भी जरूरी हो गई है।