भारत में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से देश में अब तक 15,00,988 लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना के 5 लाख 6 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,61,215 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 33 हजार 620 लोग जान गंवा चुके हैं. देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है. तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है.