नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. ओली ने देश के नाम संदेश में कहा, ”बिना सही से चेकिंग के भारत से नेपाल में दाखिल होने की वजह से कोरोना और ज्यादा फैल रहा है. नेपाल की स्थिति दक्षिण एशिया के अन्य मुल्कों के मुकाबले फिर भी बेहतर है.”
नेपाल में कितने मामले हैं?
नेपाल में आज कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गई है. इसी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था.