बेगूसराय जिला में कोरोना का एक पॉजिटिव व्यक्ति मिला है । इस खबर की पुष्टि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने भी की है .उन्होंने बताया कि विदेश से आए 29 व्यक्तियों का सेंपल लेकर 31 मार्च को जो जाँच के लिए पटना भेजा गया था। उनमें से एक व्यक्ति का टेस्ट होने के बाद पॉजिटिव आया है। जैसे ही पॉजिटिव होने की खबर मुझे मिला , वैसे ही हमलोगों ने उनके संपर्क में आए कुल 18 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है तथा उन सभी लोगों का भी सैंपल लेकर पटना जांच के लिए भेजा जा रहा है ।

जिन व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव जांच के बाद आया था। उन्हें भी हम लोगों ने पटना इलाज के लिए भेज दिया है ।जहां उनका इलाज चल रहा है। डीएम ने बताया कि अभी भी जो सुझाव दिया जा रहा है कि क्वॉरेंटाइन में रहे। लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस यानी कि उचित दूरी बनाकर कोई भी सामान की खरीदारी करें । इसकी अपील हम जिलेवासियों से कर रहे हैं ।

हमें खबर यह भी मिल रही है कि स्कूल में जिन्हें 14 दिनों के लिए कवांरे्टाइम में रखा गया है ।
वह भी लोग रात्रि में इधर उधर घूमते हैं । वह लोग बिल्कुल ऐसा नहीं करें । होम क्वारेंटाइन में ही रहे । डीएम ने बताया कि जिले वासियों को इसमें घबराने की कोई बातें नहीं है ।जिस एरिया में कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है । उस पूरे एरिया में प्रावधान के तहत पूरे सिक्योरिटी में लिया गया है तथा स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा जो उचित सलाह देना है । उसे लोगो को दिया जा रहा है।

डीएम ने पुन: फिर बेगूसराय के जिले वासियों से अपील करते हैं कहा कि आप सभी लोग सरकार के द्वारा लगाए गए 14 दिनों के लिए लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करें ।बिना काम का घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकले। भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बिल्कुल बचें .

जीवेश तरुण की रिपोर्ट