बिहार में गुरुवार को सुबह से अबतक कोरोना के 231 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1900 हो चुकी है। वहीं एक और कोरोना मरीज की मौत की खबर है। उसने क्वारेंटाइन सेंटर में खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह अब तक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 571 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। दूसरी ओर इस कोरोना संकट के बीच बिहार के नये स्वास्थ्य सचिव उदय सिंह कुमावत ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कुमावत ने गुरुवार को कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और इसे लेकर दिशा निर्देश दिया है। बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला पर्यावरण विभाग में कर दिया गया था और कुमावत को स्वास्थ्य सचिव का पदभार सौंपा गया था।