झारखंड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटे में राज्य में नौ मौत हुई हैं. इसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा 58 पहुंच गया है.
सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 216 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रंमितों की संख्या 5,821 हो गयी है. अब तक 2931 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि अब भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2889 है.
वहीं, राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 15 दिनों तक सख्त लॉकडाउन की मांग होने लगी है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बुधवार (22 जुलाई, 2020) को कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई निर्णय आने की संभावना है.