द एचडी न्यूज डेस्क : देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से इस लड़ाई में कई ऐसे हैं जिन्होंने इसका डटकर सामना किया है. एक कोरोना पॉजिटिव नर्स ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. नर्स ने कोरोना को मात दे दी है. कोरोना पॉजिटिव नर्स अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट गई हैं.

दरअसल, वह एनएमसीएच में कई दिनों से भर्ती थी. महिला एक निजी अस्पताल की बतायी जा रही है. नर्स पिछले नौ दिनों से नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाजरत थीं. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

हालांकि महिला को अस्पताल से छुट्टी जरुर मिल गई है लेकिन अभी उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

