द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना का संक्रमण लतार बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में अबतक 12 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के आकंड़े हो चुके है. विधानपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गुलाम गौस व उनकी पत्नी का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यही नहीं RJD के नेता महताब आलम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिन्हें होटल पाटलिपुत्र में आइसोलेट किया गया. महताब RJD पटना महानगर के अध्यक्ष हैं. इनका संपर्क भी राजद के बड़े नेताओं से रहा है. वे 28 जून को एक पूर्व एमएलसी की बेटी की शादी में गए थे. उसी शादी समोराह में शामिल होने वाले पटना सिटी के एक वार्ड पाषर्द पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं.
गौस का कहना है कि दूरी बनाकर शपथ दिलाई गई थी. पीएमसीएच और एनएमसीएच के एक-एक डॉक्टर समेत 63 नए मरीज सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गए. ये ईएनटी के वरीय डॉक्टर हैं. वहीं, एनएमसीएच के सर्जरी विभाग का भी एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गया है. पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के दो ऑफिस स्टाफ और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार तक पीएमसीएच के 16 डॉक्टर व 15 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं.