द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से आज बिहार के कोई ऐसे सरकारी दफ्तर नहीं बच पाए हैं. सचिवालय, विधान परिषद, डीएम कार्यालय के बाद अब कोरोना ने बिहार मुख्य सचिव के दफ्तर में भी दस्तक दे दी है.
बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्य सचिव के दफ्तर में पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, सचिवालय में रैपिड किट के जरिये कर्मचारियों की जांच की गई. मुख्य सचिव कार्यालय के कुल 33 कर्मचारियों की जांच की गई. इनमें से पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
आपको बता दें कि सभी कर्मचारियों को फिलहाल होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस बीच मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी अपनी जांच करवाई, लेकिन वह नेगेटिव पाए गए. मुख्य सचिव अभी घर से ही वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए काम करेंगे.
कोरोना काल में बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक ऑफिस नहीं आ रहे हैं. वे अपने घरों में कैद हैं. कई और मंत्रियों के साथ साथ आलाधिकारी भी घऱ में बैठे हैं. बिहार सरकार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चलायी जा रही है.