द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हज़ार के पार हो गई है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हज़ार के पार हो गई है. रविवार को मिले कुल 183 नए मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2220 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी कुल संख्या बढ़ कर 90 हो गई है.
वहीं कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 15,981 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 74,476 है. अनुमंडलवार कंटेनमेंट जोन की स्थिति देखे तो पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि पटना सदर 34, दानापुर 21, मसौढ़ी सात और पालीगंज में आठ हैं.
पटना सिटी अनुमंडल के 20 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 6,698 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 26,962 है. पटना सदर अनुमंडल के 34 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 407 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 1,657 है. दानापुर अनुमंडल के 21 कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 4,554 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 22,367 है.
मसौढ़ी अनुमंडल के सात कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 1,943 और व्यक्तियों की कुल संख्या 9,249 है. इसी तरह पालीगंज अनुमंडल के आठ कंटेनमेंट जोन में घरों की संख्या 2,379 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 14,241 है.