बिहार के पटना जिले में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज रफ्तार के साथ फैलता दिखाईं रहा है।आपको बता दे की ताजा मामला पटना के बेउर जेल से आ रहा है। बिहार के सबसे मशहूर जेल बेउर में कोरोना ने कहर बरपाया है। 37 कैदी जो जेल में हत्या, लूट, रंगदारी जैसे अपराध के आरोप में बंद है एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। एक साथ 37 कैदीयो के अचानक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुरे जेल में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाये गए सभी कैदियों को एक ही वार्ड में रखा गया है जिसे 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। पटना के बेऊर जेल में हुए कोरोना ब्लास्ट यानि की कोरोना संक्रमण की पुष्टि जेल के सुपरिटेंडेंट द्वारा दी गई है। जहां एक तरफ रविवार को पटना में सबसे अधिक कोरोना के मामले दर्ज किये गए तो वही दूसरी तरफ सोमवार को भी पटना कोरोना संक्रमण के मामले में आगे रहा। बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। पटना में भी रोजाना काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में लोगो एक बार फिर से कोरोना से जुड़े नियमों को पालन करने की आवश्यकता है। थोड़ी सी भी चूक हमें कोरोना के चौथे लहर के द्वार तक पहुंचा सकती है।