द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम चला रही है. भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में आज बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और खान भूतत्व मंत्री जनक राम प्रेसवार्ता को संबोधित किया. बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर गोपलागंज में पैसा बांटने को लेकर तंज कसा है.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में आचार संहिता लगाई हुई है. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश का गुरुवार को उल्लघंन करते हुए देखा गया. बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को गोपालगंज यात्रा में लोगों को पैसे बांटे. मंत्री ने कहा कि जिनके पास पैसा है वह पैसा बांट रहे हैं. नेताओं को मर्यादा का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी और लेने के बाद के कुछ कहां जाएगा.
शाहनवाज हुसैन ने बिहार में उद्योग को लेकर कई बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार का माहौल है. सरकार इस काम में लगी हुई है. कोरोना महामारी के कारण रोजगार देने के काम में कुछ देरी हुई है. इस पर बिहार सरकार गंभीर है और जल्द ही इसकी समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. जितने भी युवा बेरोजगार बैठ हैं उन्हें जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध करायी जाएगी.
वहीं तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के मुलाकात पर कहा कि बीजेपी लगातार बढ़ती जा रही है. कोई किसी से मिले उसे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा और मजबूती से आगे बढ़ेगी. भविष्य की चिंता बीजेपी वर्तमान में नहीं करती है. दो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष जो भी कह ले मगर उन्हें जीत नहीं मिलने वाली है. उदाहरण लोकसभा चुनाव 2019 और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 विपक्ष के सामने हैं.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में 555 ई-किसान भवन बनकर तैयार है. इससे किसानों को सुविधा मिलेगी. किसान भवन में मिट्टी की जांच होगी. किसानों को अब जिलों से लाने की जरूरत नहीं होगी. प्रखंडों में ही किसान भवन में सारे कार्य होंगे. किसानों की सारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. बिहार में खाद की कमी है. कोरोना महामारी के कारण खाद की कमी झेलनी पड़ रही है. ट्रांसपोर्टेशन में कमी के कारण खाद का आपूर्ति प्रभावित हुआ है. बिहार में दो लाख मैट्रिक टन की कमी झेलनी पड़ी है.
वहीं खान भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि रोहतास जिले में पोटेशियम और क्रोमियम मिला है. इस उपलब्धि से बिहार के साथ देश का विकास होगा. खनन का कार्य शुरू कर जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी. मूल्यांकन को लेकर जल्द ही खनन विभाग फैसला करने जा रहा है. जातिगत जनगणना में हो रही देरी को लेकर तेजस्वी यादव के रिमाइंडर वाले बात को लेकर जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब की बातों को सुना है. अगर उनको इतनी जल्दी है तो वह अपने कार्यकाल में क्यों नहीं करवा लिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट