द एचडी न्यूज डेस्क : वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे बिहार को सहयोग करते हुए मंगलवार को जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पांच लाख रुपए का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया. रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना महामारी से निपटने के लिए समस्त बिहारवासियों ने लॉकडाऊन के हरेक प्रावधान का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कड़ाई से मानते हुए दुर्बलों तक पहुंचने के लिए सरकार हर आवश्यक संवाद कर रही है.


आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में जिस प्रकार से इस गम्भीर समस्या के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया गया है. साथ ही जिस प्रकार से जनता को घर तक आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति की जा रही है, ये व्यवस्था सुनिश्चित कराना काबिलेतारिफ है. मुख्यमंत्री राज्य के सभी नागरिकों को इस महामारी से बचाने के लिए हर परिस्थितियों पर खुद नजर रखे हुए हैं. इसलिए हम लोगों को सरकार को सहयोग करते हुए पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करना है.

