BANKA : बांका जिला के नवादा सहायक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर दहेज में 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर पति ने ही पत्नी के गले में फंदा डालकर मार डाला। ससुराल वालों ने नवादा सहायक थाना में पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में बताया जा रहा है कि, भागलपुर जिले के बाथ थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव की कविता कुमारी की शादी साल भर पहले नवादा बाजार निवासी राजीव कुमार से हुई थी।
दोनों परिवारों की सहमति से दोनों की शादी हुई थी, कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला, लेकिन इस बीच राजीव कुमार ससुराल वालों पर दहेज में 50 हजार रुपए और देने की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। दहेज में रुपया नहीं मिलने पर राजीव कविता के साथ अक्सर मारपीट भी करता था। ससुराल वालों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। कविता के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन के करीब 2:00 बजे उसकी चचेरी बहन दुलारी देवी ने इस घटना की सूचना दी।
दुलारी देवी की शादी भी नवादा बाजार में ही हुई है। कविता की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके भाई अन्य ग्रामीणों के साथ नवादा बाजार स्थित उसके घर पहुंचे। जहां उसका शव पड़ा हुआ था। भाई ने बताया कि शादी के समय भी जितना संभव हो सका था पिता ने उतना दहेज दिया था। इसके बाद भी उसके बहनोई राजीव कुमार दहेज में 50 हजार रुपए और देने की मांग लगातार कर रहे थे। रुपया नहीं देने पर राजीव ने उसकी बहन के गले में फंदा डालकर हत्या कर दी। वहीं, इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि कविता के भाई नीतीश के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट