PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही हैं। जहां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह का पुतला फूंका गया। सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ इनकम टैक्स गोलंबर पर किया और उसके बाद शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह से इस्तीफा की मांगा किया।
चंद्रशेखर सिंह हाय हाय के नारे लगे और पुतला फूंका गया। इस दौरान चंद्रशेखर सिंह के पुतले जूते चप्पल से पीटा गया।और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोगों ने कहा शिक्षा मंत्री की अगर हिम्मत है, तो कुरान और बाइबिल पर बोल ले , हिम्मत है तो किसी इस्लामिक राष्ट्र और क्रिश्चियन राष्ट्र में जाकर बोल कर दिखाएं। वहां सर धड़ से अलग कर दिया जाता।लेकिन हमारा हिंदू समाज है, हिंदुस्तान है जिस कारण हम लोग सुन भी ले रहे हैं। लेकिन ध्यान रहे बजरंग दल खड़ा है, हिंदुओं के जहां खिलवाड़ होगा वहां बजरंग दल खड़ा है। हिंदुओं का जहां संघर्ष होगा वहां बजरंग दल पड़ा रहेगा अपना खून बहा देगा।
पटना से विशाल भारद्धाज की रिपोर्ट