DANAPUR : बड़ी खबर दानापुर.थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मठियापुर में देर शाम गोदाम के किराये के विवाद को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। बता दें चार अपराधियों ने ईंट मालिक नागेंद्र कुमार पर हत्या के नियन से कनपटी पर पिस्तौल तन दिया है। नागेंद्र ने बदमाशों का पिस्तौल पकडकर शोर मचाने लगे। जिसके बाद शोर सुनकर चालक व कर्मियों जुट गए और एक अपराधियों को पकड लिया।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चंदन महतो बिहटा निवासी के पास से एक पिस्तौल , एक दर्जन गोली बरामद किया गया है। साथ ही एक लग्जरी गाडी बरामद किया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर व शाहपुर पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है। बताया जताा है कि पूर्व विधायक आशा सिन्हा के करीबी रिश्तेदार व ताराचक निवासी नागेंद्र कुमार मठियापुर के अकूलचक में फ्लैक्स ईंट निर्माण कंपनी खोले हुए है।
नागेंद्र ने बताया कि खगौल रोड में पांच कट्टे जमीन में गोदाम के लिए अरूण कुमार व बंटी को किराये पर दिए हुए है। पिछले पांच माह से किराया नही देने पर गोदाम खाली करने को कहे थे। इसी लेकर चंदन ने हत्या करने की नीयत से कनपटी पर पिस्तौल तान दिया। तो मैने पिस्तौल पकडकर शोर मचा दिया। जिसके बाद चंदन को पकड लिया और अरूण, बंटी व गोलू कुमार चकमा देकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक आशा सिन्हा पहुंच कर नागेंद्र को घटना के बारे में जानकारी ली और पुलिस से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चंदन से पूछताछ की जा रही है. एक पिस्तौल , एक दर्जन गोली व एक गाडी बरामद किया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट