JHARKHAND : निर्दलीय विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच का विवाद अब राजभवन तक पहुंच चुका है। ऐसे में सरयू राय ने राज्यपाल से मिलकर मंत्री के तथाकथित अश्लील प्रेमालाप वाले वीडियो और अवैध हथियार रखने के मामले से अवगत कराया है। बता दें सरयू राय ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव की वजह से सरकार कार्रवाई करने के बजाए मंत्री को संरक्षण दे रही है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी बातों को सुनकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अचंभित थे।
साथ ही उन्होंने पूरे मामले में सरकार से रिपोर्ट मांगने की बात कही है। बता दें सरयू राय के मुताबिक उन्होंने इस बात की जानकारी 30 अप्रैल को ही राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को दे दी थी। जमशेदपुर की डीसी और एसपी को जानकारी दी जा चुकी है. सरयू राय का कहना है कि प्रतिबंधित पिस्टल रखने पर कम से कम 7 साल की सजा होती है. लेकिन प्रशासन की तरफ से आर्म्स एक्ट की धारा 25 ए के तहत कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें कि मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा तथाकथित वीडियो जारी होने के बाद सरयू राय उनपर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री की तरफ से भी पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर सरयू राय के निजी जीवन से जुड़े मामले उठाए गये थे. दरअसल, दोनों नेताओं के बीच का विवाद नया नहीं है. पूर्व में कोविड प्रोत्साहन राशि और ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. कोविड प्रोत्साहन राशि वाले मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता एफआईआर करा चुके हैं. तथाकथित अश्लील वीडियो मामले में भी एसएसपी को पत्र देकर जांच और एफआईआर करने को कह चुके हैं।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट