पटना : RJD प्रदेश अध्यक्ष. लगभग चार घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी के आगे की रणनिती पर चर्चा हुई. इस बैठक में तेजस्वी यादव के धन्यवाद यात्रा को लेकर 16 जनवरी को एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है. शनिवार (16 जनवरी) को होने वाली इस बैठक में सभी महासचिव, सचिव सहित बड़े नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में धन्यवाद यात्रा के साथ 30 जनवरी को कृषि कानून के विरोध में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर भी चर्चा होगी.
बैठक खत्म होने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कही ये बातें
राजद के प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद के टूट का दावा करने वाले जदयू सांसद ललन सिंह और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव पर आपत्तिजनक कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राजद पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है, ये एक नम्बर की पार्टी है, बिहार की जनता राजद के साथ है साथ ही ये भी कहा कि आप ही बता दो हर भौंकने वाले का जवाब देना जरूरी है क्या.
साथ हीं जगदानंद ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सभी लोग काम कर रहे हैं. जनता के मुद्दे पर सभी सड़क से सदन तक मौजूद रहेंगे. 30 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में मजबूती से सभी एकजुटता के साथ मौजूद रहेंगे.