PATNA: अग्निपथ और अग्निवीर योजना के कारण देश सुलग रहा है। केन्द्र सरकार अपनी जिद पर अड़ा है। विपक्ष अपनी जिद के साथ साथ छात्र संगठन के साथ खड़े हैं। लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन के भीतर देश में न जाने कितनी ट्रेने और सरकारी संपत्ति जलकर राख हो गई। बाबजूद इसके बयानबाजी वीर नेता अपने फायर बयानों से परहेज नहीं कर रहे है।
इसी कड़ी में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचौल’ ने फिर आग उगलते हुए हिंसा करने वाले तमाम लोगों को जेहादी करार दिया है। बचौल न तो पार्टी प्रवक्ता है और न ही किसी भी छात्र संगठन से जुड़े नेता।
ऐसे में इस बयान के बाद पलटवार बयान आने भी शुरू हो गए। ऐसे में आम लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है। फिलहाल उन्होंने जो बयान दिया है उसके मुताबिक उन्होंने कहा है कि अग्निपथ का विरोध करने वाले जेहादी और समिकरणवादी लोग है। जो युवा है जिनके अंदर जज्बा देश पर मर मिटने की है वो सारे युवा खुश हैं।
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर उन्हें मानसिक रोगी करार दिया है। रिजवान ने कहा है कि अविलंब अपनी वेतन का त्याग करें, पेशन छोड़ दे। भाजपा ऐसे नेता पर कार्रवाई करें।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट