PATNA: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी और एनडीए का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस फैसले से देश के किसानों का मान बढ़ा है, अपने संघर्ष और लगन से देश को सींचने वाले भारत के दूरदराज गांवो में बसे मेहनतकश और ऊर्जावान देशवासियों को सम्मान मिला है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी और एनडीए के उम्मीदवार बने जगदीप धनखड़ जी का जीवन कड़ी मेहनत, संघर्ष और आत्मबल के दम पर जीवन के ऊंचे लक्ष्य को हासिल करने की अद्भुत मिसाल है।
किसान पुत्र से कुशल प्रशासक बनने और फिर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अमिट छाप छोड़ने तक का उनके सार्वजनिक जीवन का तीन दशक प्रेरणास्पद गाथा है। निश्चित तौर पर देश के उपराष्ट्रपति के रूप में उनका योगदान अप्रतिम और अद्वितीय होगा। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनकी ऊर्जा और सकारात्मकता राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट