द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सबसे ज्यादा है. देर रात तीन और नए मरीज मिले हैं. जिससे सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक, बिहार के मुंगेर जिले से तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
राज्य के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जहानाबाद का नाम भी शामिल हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में नौ, रोहतास में छह, पूर्वी चंपारण जिले चार, अरवल और मु़ंगेर में 3-3 तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक के मुताबिक अब तक बिहार में कुल 277 मरीज सामने आए हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए इस बात कि सूचना दी कि सूबे में 11 और मरीज ठीक हो गए हैं. जिसमें आरा का एक मरीज भी शामिल है.
जानें जिले का लिस्ट
मुंगेर-68
नालंदा-34
पटना-33
सीवान-30
बक्सर-25
कैमूर-14
बेगूसराय-9
रोहतास-15
गया-6
भागलपुर-5
गोपालगंज-12
नवादा-3
सारण-3
बांका-2
औरंगाबाद-2
वैशाली-2
भोजपुर-2
पू. चंपारण-1
मधेपुरा-1
अरवल-4
लखीसराय-1
जहानाबाद-1