द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पहले मरीजों की संख्या 61 थी और रविवार का आंकड़ा 64 है. तीन नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार का सीवान और बेगूसराय जिला है.

इन तीन मामले में एक नवादा की 16 साल की लड़की है जबकि दो केस बेगूसराय से मिला है जिसमें 63 औ 40 साल के पुरुष शामिल हैं. ये तीन नए केस मिलने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 64 पहुंच गया है.

बिहार में कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग सीवान से हैं. सीवान और बेगूसराय को कोराना का हॉटस्पॉट माना जा रहा है. दोनों जगहों से लगातार केस मिलने के बाद वहां के इलाकों को सील कर दिया गया है ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा ज सके.
