द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भी जदयू ने सिंबल बांटे हैं. मंगलवार को पार्टी की ओर से 17 उम्मीदवारों को सिंबल दिए हैं. पार्टी ने सोमवार को भी 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. आज जिन नामों का ऐलान किया गया है, उनमें तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय और पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल का नाम प्रमुख हैं. चंद्रिका राय साल 1985 से 2005 तक लगातार पांच बार परसा से विधायक रहे हैं. इस बार भी उन्हें परसा से ही जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं निखिल मंडल के पिता मनिंद्र कुमार मंडल फरवरी 2005 और उसी साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीते थे. निखिल मंडल बीपी मंडल के पोते हैं. मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से 2010 और 2015 के चुनाव में राजद के चंद्रशेखर ने जीत हासिल की थी.
जिन 17 लोगों को सिंबल दिया गया, इसकी सूची इस प्रकार है
विधानसभा-प्रत्याशी
मधेपुरा-निखिल मंडल
आलमनगर-नरेंद्र नारायण यादव
गायघाट-महेश्वर यादव
सुपौल- विजेंद्र यादव
खगड़िया-पूनम यादव
परसा-चंद्रिका राय
महुआ-आसमां परवीन
सिकटा- खुर्शीद आलम
वाल्मीकीनगर- रिंकु सिंह
मांझी-गौतम सिंह
धमदाहा- लेसी सिंह
बेलसंड-सुनीता सिंह चौहान
कल्याणपुर-महेश्वर हजारी
सिंहेश्वर-रमेश ऋषिदेव
बहादुरपुर-मदन सहनी
नालंदा-श्रवण कुमार
हथुआ-रामसेवक सिंह
संदेश-विजेंद्र यादव
सासाराम-डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा