द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को कम सीटें आने के बाद लगातार फेरबदल का सिलसिला जारी है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को पदभार संभाले कुछ महीने ही बीते हैं. उसके बाद से लगातार जदयू कार्यालय में नए-नए लोगों को जोड़ने का सिलसिला जारी है.
आपको बता दें कि लगातार पार्टी में बैठकर और बूथ लेवल पर किस तरह जदयू को मजबूती मिले. पार्टी को कैसे मजबूती की ओर लाएं. इसके लेकर आज जो है फिर एक बार जदयू कार्यालय में कर्पूरी सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें तमाम जिले से आए हुए कार्यकर्ता और बूथ लेवल से लोगों की मजबूती मिले. इसको लेकर यह कार्यक्रम तय किया गया. जिसमें अध्यक्ष का आरसीपी सिंह कर रहे हैं. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट