हज़ारीबाग : राज्य में लगभग 1900 प्रवासियों का आगमन हुआ. कोलंबस ग्राउंड शिवर में 200 से अधिक प्रवासियों की स्क्रीनिग कर गृह प्रखंड़ों के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया. संत कोलंबस मैदान में प्रवासियों की स्क्रीनिंग सह निबंधन शिविर में गुरुवार को महानगरों व बाहर के प्रदेशों से सरकारी व्यवस्था के तहत राज्य सरकार की प्रवासियों की गृह वापसी अभियान के तहत हजारीबाग पहुंचे. लगभग 200 से प्रवासी श्रमिकों सहित लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे व्यक्तियों का निबंधन, स्वास्थ्य जांच आदि प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्रवासियों को अपने-अपने गृह प्रखंडों, गांवों को भेज दिया गया. जबकि सरकारी व्यवस्था एवं इसके इतर विभिन्न माध्यमों से अपने अपने घरों को पहुंचाने वाले लगभग 1900 प्रवासियों की घर वापसी विभिन्न प्रखंडों में हुई.
प्रशासन हजारीबाग पहुंचे प्रवासियों के घर वापसी के पूर्व संत कोलम्बस मैदान में बनाए गए प्रखंडवार स्टॉल में प्रत्येक व्यक्ति का निबंधन कर व्यक्तिगत आंकड़ा संग्रहित करा रहा है. वहीं चिकित्सकों की टीम के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग कर शरीर का तापमान सहित मरीजों में स्वस्थ संबंधी परेशानियों की जांच की जा रही है. चिकित्सक की जांच के बाद संदिग्ध प्रवासियों की स्थिति के आधार पर ऑन द स्पॉट स्वैब सैंपल संग्रहित कराने की व्यवस्था की गई है. घर भेजने से पूर्व सभी प्रवासियों के हाथ में होम फॉर रेंट इन का स्टंपिंग कराई जा रही है. प्रवासियों के लिए शिविर में मुख्यमंत्री दाल-भात का स्टॉल लगाया गया है.
ग्रीन व ऑरेंज ज़ोन से आने वाले गरीब प्रवासियों को होम क्वारंटाइन सेंटर में भेजते हुए आपूर्ति विभाग की सुखा राशन योजना के तहत चावल दाल सोयाबीन बरी आदि का पॉकेट वितरण किया गया. जबकि रेड ज़ोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंडों में चिन्हित कर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट