मुजफ्फरपुर : जिले में चिकित्सा मंडी के रोड नंबर-4 को कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा. बीते दिनों कई चिकित्सक और पैथोलॉजी के ही परिवारों के लगभग एक दर्जन संक्रमण के मामले सामने आए आए हैं. इनमें से चार मामले की निजी पैथोलॉजिकल के सेंटर में जांच के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस गंभीरता को देखते हुए एतिहातन जुरण-छपरा रोड नंबर-4 को कंटेंटमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है.
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में एसडीओ को आदेश दिए हैं. बता दें कि चिकित्सा मंडी के लगभग तीन दर्जन चिकित्सक अबतक कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं. डीपीआरओ मुजफ्फरपुर कमल प्रसाद सिंह ने बताया कि पांच परिवार के बारह लोग एक ही जगह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसलिए जुरन-छपरा रोड नंबर-4 को सील करने का आदेश दिया गया है. आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी.