PATNA: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एक ट्रक कंटेनर के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। ट्रक-कंटेनर में जैसे ही आग लगी वैसे हीं ट्रक कंटेनर के चालक और खलासी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
ड्राइवर और खलासी ने अपनी ओर से आग बुझाने पूरी कोशिश की। मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि पानी के डालने के बाद भी बुझा नही पा सके। ट्रक कंटेनर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद फायर यूनिट की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। फायर यूनिट के अग्नि चालक प्रभात सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ट्रक कंटेनर में आग लगी थी फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट