द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा उपचुनाव के बाद से राजद के खेमे में हलचल जारी है. जदयू जहां तारापुर और कुश्वेशवरस्थान जीत के बाद से आश्वस्त है और सभी एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं राजद के मिजाज जरा अलग हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जहां नतीजे जारी होने के अगले ही दिन दिल्ली चले गए. वहीं तेजस्वी ने जनता का जनादेश स्वीकार किया. बात करें लालू परिवार में चल रही तनातनी की, तो इसका मजा बाकी दल खूब लूट रहे हैं
आपको बता दें कि इस बार बात जरा अलग है. पटना की सड़कों के मुख्य चौराहों इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहा पर राजद से जुड़ा एक पोस्टर लगा है. जिसने सियासी माहौल गर्म कर दिया है. पोस्टर में तेजस्वी यादव (अर्जुन) और तेजप्रताप यादव (कृष्ण अवतार) को में दिखाया गया है. इस पोस्ट(र में लालू यादव के साथ ही दोनों बेटे नजर आ रहे हैं. हालांकि खास बात यह भी है कि यह पोस्टर किसने लगाया है, यह अबतक पता नहीं चल सका है.
तेजप्रताप ने तेजस्वी को दिया ज्ञान
बता दें कि पोस्टर में तेजप्रताप यादव को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है. तेजस्वी यादव मछली की आंख पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे कृष्ण रूपी तेजप्रताप से कह रहे हैं कि हमको तो मछली दिख नहीं रहा है वासुदेव. इसके जवाब में उसी पोस्टर में कृष्ण रूपी तेजप्रताप कह रहे हैं कि अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ.
लालू यादव पर भी साधा निशाना
इधर, उसी पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और जनता की फोटो छपी है, जहां जनता लालू से पूछ रही है कि आप हमारे हैं कौन? बता दें कि यह पोस्टर डाकबंगला चौराहा के पास शुक्रवार की रात किसी ने लगाया है. अब सवाल यह है आखिर यह पोस्टर किसने लगाया? मालूम हो कि पावर को लेकर तेज प्रताप और लालू परिवार के बीच विवाद जारी है. तेजप्रताप ने नाराज होकर अपनी पार्टी का गठन कर लिया है. इसके बाद से वे लगातार परिवार और पार्टी की बखिया उधेड़ने में लगे हुए हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट