झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में ‘लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को रांची में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। भारत के संविधान और प्रजातंत्र एवं प्रजातांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए राजभवन के समक्ष पूर्वाह्न 11बजे से अपराह्न 1 बजे तक आहूत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू, विधायक उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, नेली नाथन, गुंजन सिंह, वरिष्ठ नेता अनादि ब्रह्म, वीपी शरण, प्रदीप तुलस्यान, गजेन्द्र प्रसाद सिंह,कुमार गौरव, निरंजन पासवान समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब पूरी दुनिया इस संकट से निपटने के लिए संघर्षरत है, वैसे समय में भाजपा ने सारी हदों को पार करते हुए सत्ता हथियाने के लिए सारी हदें पार कर दी है। देश में आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है, जब राजभवन जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया जा रहा है।