RANCHI : अभी अभीः मांडर विस उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कूजुर से 7797 वोट से आगे, 9 वे राउंड में मिले 39166 वोट नेहा शिल्पी को मिले हैं। मांडर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं।
उपचुनाव की मतगणना आज, रविवार को रांची के पंडरा बाजार समिति परिसर में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। मतगणना कार्य में कुल 81 मतगणना कर्मियों को लगाया है। इनमें से 30 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा गया है।
मतगणना का कार्य तीन हाल के 21 टेबल पर किया जा रहा है। आपको बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। इन सभी के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पंडरा बाजार समिति के प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी रखी गई है।
हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई है और ड्राप गेट लगाए गए हैं। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए पास के बिना अंदर किसी का भी प्रवेश नहीं होगा। साथ ही बड़ी गाड़ियों के पंडरा बाजार की ओर आने पर भी पाबंदी रहेगी। पिस्का मोड़ के पास भी बैरिकेडिंग की गई है, जहां पर नियमानुसार ही प्रवेश दिया गया।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट