जामताड़ा : कांग्रेस का जनजागरण अभियान जामताड़ा पहुंचा. जामताड़ा जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मुक्ता मंडल की अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन जामताड़ा में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी और प्रभारी मनोज कुमार झा शामिल हुए. इस अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है. महंगाई की मार गरीब झेल रहे हैं लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.
विधायक ने कहा कि आम आदमी, किसान, छोटे व्यापारी और गरीब भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण सब बेहाल हैं. उद्योग-व्यापार बंद हो रहे हैं. महंगाई और बेरोज़गारी अपने चरम पर है लेकिन इस अंधी-और बहरी सरकार को जनता का दुःख न दिखाई देता है न ही सुनाई. हमसब को एक होने की आवश्यकता है. भाजपा की खामियां जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है अगर दोबारा भाजपा की सरकार आयी तो निश्चित तौर पर देश बर्बाद हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी आम जनता की पार्टी है और वो हमेशा आमजन की आवाज़ उठती रहेगी.
डॉ. इरफान अंसारी ने देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वाहन किया. इस अवसर पर प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह लगभग 14 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा सभी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी जा रही है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना कांग्रेस का उद्देश्य है. भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है. उसे पांच राज्यों के चुनाव में ने हार का मुंह देखना पड़ेगा. अब कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहने वाली है कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और जनता का साथ देगी. 21 तारीख को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का आगमन मां चंचला की धरती पर होगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. सभी कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी मिली है.
जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुक्ता मंडल ने कहा कि 21 तारीख को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का भव्य स्वागत किया जाएगा. कार्यक्रम में भारी संख्या में आम लोग और कार्यकर्ता शामिल हो इसकी जिम्मेदारी सभी प्रखंड अध्यक्ष को दी गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा देश को बर्बाद करके छोड़ा है मोदी राज में कोई खुश नहीं है, आम जनता अपने आप को असहाय महसूस कर रही है. कांग्रेस के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत आठ प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. विजय दुबे जामताड़ा प्रखंड, मुबारक अंसारी कर्माटांड़ प्रखंड और अभय पांडे नारायणपुर प्रखंड के प्रभारी बनाए गए हैं. कार्यक्रम में भारी संख्या में आमलोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता इस अहम बैठक में मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट