रांची में मोराबादी स्थित बापू वाटिका मे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शहीद सलाम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई, साथ ही साथ मौन भी रखा गया है। इस आयोजन में कांग्रेस के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई नेता मौके पर मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनकी विचारधारा को पूरी दुनिया ने स्वीकारा है और भारत शांति के साथ दोस्ती का हमेशा से पक्षधर रहा है। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह के मामले सामने आए हैं उससे मौजूदा सरकार की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उट रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि भारत दुनिया भर के देशों से शांति चाहता है पर स्वाभिमान की कीमत पर नहीं। नेताओं ने कहा कि जिस तरह चीन ने हमारी जमीन पर हमला बोला है वह सरकार की कमजोरी को दर्शाता है। नेताओं ने नेपाल के साथ रिश्तों में आई खटास पर भी चिंता जाहिर की। इनलोगों का कहना था कि मोदी सरकार की विदेश नीति और रक्षा नीति पूरी तरह नाकाम रही है। उसी का नतीजा है कि आज देश कई संकटों से जूझ रहा है।