PATNA: नैशनल हैराल्ड केस में ED सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल पूछ रही है। ये बाते देश भर के कांग्रेसियों को नाराज कर रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में ईडी के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।
बिहार में भी ईडी के सवालों का असर देखने को मिला। ईडी द्वारा लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से से पूछताछ की जा रही है जिसके विरोध में आज बिहार कांग्रेस के तमाम नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में बिहार कांग्रेस की टीम विरोध जता रही है।
भक्त चरण दास की माने तो भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तमाल कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की माने तो देश की जनता सब देख रही है। चुनाव में किए वायदो को भाजपा की सरकार ने पूरा नहीं किया।
जनता रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर सवाल न पूछे इसलिए सोनिया और राहुल गांधी को ईडी का खौफ दिखाया जा रहा है। आपको बता दें कि नैशनल हैराल्ड केस में सोनिया राहुल जमानत पर हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समर्थन में बिहार कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरकर आज ईडी दफ्तर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब केंद्र सरकार को डर लगने लगता है तो वह आईडी को सीबीआई को आगे कर दिया और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश लगातार केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट