PATNA: आज दिनांक 8 जुलाई को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा की भाजपा का आतंकवाद से रिश्ता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की जनता को बताती है की सिर्फ भाजपा ही देश से आतंकवाद खत्म कर सकती है और भाजपा आतंकवाद को लेकर काफी चिंतित है लेकिन ऐसा नहीं है भाजपा का आतंकवाद से नाता है।
आगे संजय निरुपम ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि कांग्रेस आतंकवाद को लेकर कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने अपने देश के दो प्रधानमंत्री को खोया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
नूपुर शर्मा के विषय में उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की फेसबुक पोस्ट को लाइक करने वाले कन्हैया लाल की हत्या तलवार से गला काटकर जिन दो युवक ने की थी उसमें एक युवक भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ अधिकारी रह चुका है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट