द एचडी न्यूज डेस्क : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आहवाहन पर आज 12 दिसंबर को जयपुर में ऐतिहासिक महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ शंख फूंककर निर्णायक लड़ाई का शंखनाद किया गया. लाखों लोगों की उपस्थिति में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, वरीष्ठ नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी सिंह, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सूरजेवाला, कमलनाथ, कुमारी शैलजा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ देश को संबोधित किया. महंगाई हटाओ रैली में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर के आए नेताओं-कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे अपने समर्थकों के साथ रैली में शामिल हुए. महंगाई को लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्यों बढ़ाई जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी जवाब दो. आम जनता के गुस्से का पारा चढ़ रहा है. जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ रहा है. पेट्रोल, सोना, मकान, दाल, दवा महंगा है, केवल जान सस्ता है. भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल 100 के पार हुआ है. पीएम मोदी जवाब दो. हाथों में लिखी हुई तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली में शामिल हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट