रांची : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के अध्यक्षता में मोरहाबादी बापू वाटिका के परिसर में हाथरस कांड को लेकर मौन व्रत के साथ सत्याग्रह का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रवक्ता मौजूद थे.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जनता के साथ छलावा कर रही है. भाजपा की सरकार और योगी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पीड़ित के परिवार इंसाफ दिलाने में नाकामयाब रही. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने का काम कर रही है. महात्मा गांधी ने भी हिंसा के खिलाफ सत्याग्रह का अख्तियार अपनाया था. हमलोग भी उन्हीं के रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट