द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज बिहार कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अलावा कई और नेता मौजूद रहे.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि देश की सबसे निचले पायदान पर बिहार राज्य का स्वास्थ्य सेवा है. बिहार में 71 प्रतिशत नर्स ओर 60 प्रतिशत डॉक्टर नहीं है. राज्य में पांच हजार डॉक्टर काम कर रहे है जबकि जरूरत ओर सात हजार की है. देश में ओर कही ऐसे हालात नहीं है. ये आंकड़ा सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी गई है.
कांग्रेस ने कहा कि 3100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है. मगर राज्य में 1899 है. 40 प्रतिशत की कमी है. ये आंकड़ा 2011 का है. देश में दो करोड़ 30 लाख बच्चे कुपोषित है. कुपोषण के कारण राज्य के 75 हजार बच्चे हर दूसरे महीने में जीवित नहीं रह पाते है. कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को आईसीयू में पहुंचाने का काम किया है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य का अधिकार कानून के तहत बिहार के लोगों को स्वस्थ सेवा देगी. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट
